दुनियाभर में 70 फीसद मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटों में आए 4.82 लाख मामले

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। कांग्रेस पार्टी चुनावी सभा ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित मतदाताओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में किया जागरूक उत्तराखंड : बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई हापुड़ के स्कूलों में अग्निशमन विभाग ने चलाया प्रशिक्षण अभियान शाहजहांपुर : चुनाव में लगेंगे वाहन, सफर करना होगा मुश्किल ईडी रिमांड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हाथरस में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू गर्ल्स होस्टल में आया सांप का जोड़ा छात्राओं में फैली दहशत मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने लाडवा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया भिवानी जिला के कस्बा बहल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन भाजपा प्रत्याशी आर.के सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया किया CCTV कैमरे में कैद हुआ अवैध संबंध और नशे वाला दूध आज का राशिफल भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन

दुनियाभर में 70 फीसद मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटों में आए 4.82 लाख मामले

Anjali Yadav 10-11-2020 13:05:41

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा पांच करोड़ के करीब पहुंच गई है. इनमें से 12 लाख 68 हजार मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4.82 लाख कोरोना मामले सामने आए. इस खतरनाक बीमारी से बीते दिन 6,770 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, इटली, रूस, पोलांड, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ 12 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं 70 फीसदी यानी कि 3 करोड़ 60 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 39 लाख हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.



टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख एक हजार 25 हजार नए केस आए हैं. इसके बाद भारत
का नंबर आता है. भारत में करीब 86 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 37 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 11 हजार मामले किए गए.

अमेरिका:  केस- 10,421,956, मौत- 244,448
भारत:       केस- 8,591,075, मौत- 127,104
ब्राजील:     केस- 5,675,766, मौत- 162,638
फ्रांस:        केस- 1,807,479, मौत- 40,987
रूस:         केस- 1,796,132, मौत- 30,793
स्पेन:         केस- 1,426,602, मौत- 39,345
अर्जेंटीना: केस- 1,250,499, मौत- 33,907
यूके:          केस- 1,213,363, मौत- 49,238
कोलंबिया: केस- 1,149,063, मौत- 32,974
मैक्सिको: केस- 967,825, मौत- 95,027



13 देशों में 30 हजार से ज्यादा मौत
दुनिया के 13 देशों में 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा चौथा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :